लखनऊ वार्ता, अगस्त 12 -- यूपी की योगी सरकार इस बार 56 की जगह 67 लाख से ज्यादा गरीब बुजुर्गों के खाते में एक-एक हजार रुपये महीने की राशि भेजने की तैयारी में जुटी है। सरकार ने इसके लिए टार्गेट तय किया है। सरकार का लक्ष्य 67.50 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में पेंशन की राशि पहुंचाना है। इससे पहले बीते वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में योगी सरकार ने अपने लक्ष्य के अनुरूप 56 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन की राशि देकर उनकी आर्थिक सहायता कर चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वर्ष 2025-26 में वृद्धावस्था पेंशन योजना में पेंशनरों का लक्ष्य 61 लाख निर्धारित किया था। इसे पहले ही वित्तीय वर्ष में प्राप्त कर आगे का नया लक्ष्य तय किया है। इस महत्वपूर्ण फैसले से सरका...