नई दिल्ली।, अगस्त 17 -- न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने एक दंपत्ति को अग्रिम जमानत देते समय शांत व्यवहार दिखाया, जिन्होंने हाल ही में एक दीवानी मामले में आपराधिक कार्यवाही की अनुमति देने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की आलोचना की थी। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति पारदीवाला ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि इस बार मैं संयम नहीं खोऊंगा। एक मामले (जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक दीवानी विवाद मामले में दंपति को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था) की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने 13 अगस्त को कहा था कि समस्या स्थापित कानून का पालन न करने से उत्पन्न हुई है। न्यायमूर्ति पारदीवाला ने एक मौखिक टिप्पणी में कहा कि इस बार मैं अपना आपा नहीं खोने वाला हूं...