भागलपुर, अक्टूबर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को मानसून के विदा होने के साथ ही मानसून ऋतु की समाप्ति हो गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून को भागलपुर में मानसून ने दस्तक दी थी। इस मानसून (एक जून से 30 सितंबर के बीच) में जिले में कुल 726.3 मिमी बारिश हुई। जो कि सामान्य बारिश 955.4 मिमी की तुलना में 24 प्रतिशत कम है। वहीं मानसून की विदाई के साथ दिन एवं रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को दिन एवं रात का तापमान सामान्य तापमान से नीचे रहा तो रात में ओस पड़ने से सिहरन भरा मौसम रातों में हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले पांच दिनों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाएगा तो वहीं सुबह में हल्का धुंध बना रहेगा। 0.5 डिसे दिन का तो 0.6 डिसे रात का पारा आया नीचे बीते 24 घंटे के मौस...