प्रयागराज, सितम्बर 20 -- मंडल की पहली महिला मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल शुक्रवार शाम प्रयागराज पहुंच गईं। सर्किट हाउस में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने शासन की नीतियों को प्राथमिकता पर लागू करने को लक्ष्य बताया। कहा कि प्रयागराज आगमन पर उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से माघ मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है। उनका लक्ष्य है कि इस बार माघ मेला पिछले माघ मेलों से भी बेहतर हो। सुविधाएं भी अच्छी हों। मंडलायुक्त ने शुक्रवार शाम को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली सौम्या अग्रवाल ने वर्ष 2008 में अपने पहले प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। अब तक महाराजगंज, बस्ती, बलिया और उन्नाव में जिलाधिकारी के रूप में काम कर चुकी हैं। जबकि बतौर मंडलायुक्त बरेली के...