देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। इस बार भी बीज ढुलाई के टेंडर में पेंच फंस गया है। कृषि विभाग तीन महीने में तीन बार टेंडर निकाल चुका है। तीन साल पहले बीज ढुलाई का टेंडर हुआ था। शासन ने नया टेंडर कराने का निर्देश दिया है। फर्मो के सभी अभिलेख जमा नहीं करने से टेंडर प्रक्रिया अधर में लटक गयी है। कृषि विभाग में खरीब, रबी और जायद में किसानों को राजकीय बीज भंडारों से बीज वितरण को ठेकेदार द्वारा बीज की ढुलाई की जाती है। बीज विभिन्न जिलों से शहर के सीसी रोड स्थित मुख्य गोदाम पर आता है। जहां से डिमांड के अनुसार ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों पर बीज भेजा जाता है। नियमानुसार बीज परिवहन, पल्लेदारी को हर साल टेण्डर होना चाहिए, लेकिन एक साल टेंडर कर करीब तीन साल से रिनीवल कर ठेकेदार से बीज ढुलाई करायी जाती रही है। मार्च में ढुलाई का टेंण्डर की...