शामली, जनवरी 31 -- इस बार भी जिले को शासन से मिले धान क्रय का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। शासन से जिले भर के किसानों से 500 मिट्रिक टन धान क्रय करने का लक्ष्य दिया गया था। यह लक्ष्य पूरा करने के लिए अक्टूबर माह से 31 जनवरी तक पूरा करना था। जो पिछले वर्षो की भांति अधूरा ही रह गया है। जिले में कुल 16 किसानों से 299 कुंतल धान की ही खरीद हो पाई है। किसानों से धान खरीद के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए थे। इन पांचों धान क्रय केंद्रों पर 90 से अधिक किसानों ने धान बेचने के लिए पंजिकरण कराया था। जिसके चलते केवल 16 किसानों से ही धान की खरीद हो पाई है। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने थानाभवन, कैराना, कांधला गंगेरू, ऊन और महावतपुर में पाचं धान क्रय केंद्र खोले थे। इनमें थानाभवन और कैराना खाद्य एवं रसद विभाग जबकि अन्य तीन क्रय केंद्र पीसीएफ के अंतर्...