अमरोहा, जुलाई 22 -- हसनपुर क्षेत्र का आम एक बार फिर देश और विदेश की मंडियों में छा गया है। लंगड़ा और दशहरी प्रजातियों के स्वाद और गुणवत्ता ने झारखंड, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों तक के ग्राहकों का दिल जीत लिया है। जून के अंतिम सप्ताह से प्रतिदिन 20 से 25 ट्रक आम की सप्लाई की जा रही है। अब जबकि लंगड़ा और दशहरी का सीजन अंतिम चरण में है, चौसा आम की मांग तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय बागों से चौसा के लिए झारखंड, बिहार, बंगाल समेत अन्य राज्यों से भारी आर्डर आने शुरू हो गए हैं। इस बार आम की पैदावार भी बेहतर रही है और विदेशों से भी मांग बनी हुई है। उत्पादक, व्यापारी और कृषि विभाग सभी इसे आम सीजन का सफल दौर मान रहे हैं। लंगड़ा-दशहरी की धूम, अब चौसा की बारी : नगर के व्यापारी राजकुमार सैनी के मुताबिक, इस बार सी...