भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। इस बार एक साथ सभी सातों विधानसभा के पोल्ड ईवीएम की गिनती शुरू होगी। इसके लिए मतगणना कक्ष में 14 टेबल बनाए गए हैं। सबसे पहले संबंधित विधानसभाओं के बूथ संख्या एक से 14 तक के ईवीएम को स्ट्रांग रूम से लाया जाएगा और उसकी गिनती पूरी होने के बाद ही 15 से 28 तक के ईवीएम को लाया जाएगा। इस लिहाज से सबसे पहले चौकी नियामतपुर चम्पानगर प्राथमिक विद्यालय बूथ की काउंटिंग होगी। भागलपुर विधानसभा में 375 बूथ हैं। कुल मतदान केंद्र 368 के अलावा सात सहायक मतदान केंद्र बनाया गया था। इस हिसाब से देर शाम ही अंतिम परिणाम आ सकेगा। भागलपुर विस क्षेत्र के पोल्ड ईवीएम का फाइनल रिजल्ट 27वें राउंड में आएगा। हालांकि पहला रुझान सुबह 9.30 बजे के आसपास आने की संभावना है। मतगणना से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि पोल्ड ईवीएम स्ट...