बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता भरत राम ने बताया कि मानसून के दौरान राप्ती नदी की बाढ़ को लेकर इस बार शहर के लोग बेफिक्र हो सकते हैं। एमएलटीडी तटबंध से शहर के एक लाख लोगों की सुरक्षा होगी। तटबंध को मजबूत बनाने के लिए 24.50 लाख रुपए खर्च कर दिए गए हैं। रेनकट के साथ क्षतिग्रस्त स्थलों की मरम्मत कराकर मजबूत किया गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहर को राप्ती नदी की बाढ़ से बचाने वाले एमएलटीडी (मेवालाल तालाब दिपवा तटबंध) की पांच स्थानों पर बरसात से पहले ही मरम्मत करा दी गई है। रेलवे लाइन से लेकर ग्राम रंजीतपुर व शहर के मोहल्ला पहलवारा तक तटबंध की मरम्मत के साथ रंजीतपुर गांव के पास रेगुलेटर में गेट लगा दिया गया है। पिछले वर्ष बेलवा-सुल्तानजोत गांव के पास से राप्ती के पानी ने शहर में घुसकर तबाही मचाई थी। इस...