नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली में बारिश का मौसम आते ही मिंटो ब्रिज का नाम हर किसी की जुबान पर होता है, क्योंकि यहां हर साल जलभराव की तस्वीरें वायरल होती थीं। लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज अंडरपास का दौरा किया और एक सेल्फी वीडियो शेयर कर दिखाया कि यहां पानी का नामोनिशान नहीं है। वीडियो में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता दिख रहा है। हालांकि विपक्ष ने अन्य इलाकों की तस्वीरें शेयर कर सरकार पर निशाना साधा। प्रवेश वर्मा ने कहा, 'दिल्ली में मानसून का स्वागत है। पिछले एक घंटे से बारिश हो रही है, लेकिन मिंटो ब्रिज पर कोई जलभराव नहीं है, वही मिंटो ब्रिज, जहां हर साल बसें डूबती दिखती थीं।' PWD ने इस बार नालों की सफाई, स्टॉर्मवाटर लाइनों की मरम्मत और हाई-कैपेसिटी पंप्स ...