मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- - गायघाट विस के बेरुआ में एनडीए की हुई चुनावी सभा गायघाट,एक संवाददाता। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। देश को विकसित और बिहार को प्रगतिशील दिशा देनेवाले केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वे मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के बेरुआ में जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से देश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। गरीब कल्याण योजना के तहत 25 करोड़ लोगों को जोड़ा गया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, वहीं पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है। उन्होंने वादा किया कि एनडीए की सरकार बनने पर गरीब...