भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव खत्म होने के बाद अब एनडीए की बेचैनी मिनिस्ट्री शेयरिंग पर सहयोगियों को एकमत करने पर है। इस चुनाव में भाजपा के 89, जदयू के 85, लोजपा-आर के 19, हम के 5 और रोलोमो के 4 यानी 202 विधायक एनडीए के पास हैं। बिहार की कुल 243 सीटों में इतनी अधिक सीटें मिलने से एक चीज साफ हो गया कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी के दबाव में मंत्री पद की रेवड़ियां नहीं बांटेंगे। बताया जाता है कि इस बार कोई जिला भी अछूता नहीं रहेगा। खासकर पूर्वांचल के 5 और कोसी-सीमांचल के 8 जिलों में चार जिले पिछली बार उपेक्षित रहे थे। भागलपुर, खगड़िया, कटिहार और मधेपुरा में किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया था। ऐसे में इन जिलों से भी कम से कम एक विधायक को मंत्री पद से नवाजा जाएगा। इसको लेकर तमाम पार्टियों में जोरशोर से चर्चा हो रही है...