चंडीगढ़, सितम्बर 16 -- गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव (गुरुपरब) पर पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को इस वर्ष केंद्र सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलेगी। गृह मंत्रालय ने 12 सितंबर को एक परामर्श जारी कर पंजाब सहित दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को निर्देश दिया कि नवंबर में श्रद्धालुओं को पाकिस्तान यात्रा की अनुमति न दी जाए। गृह मंत्रालय ने इस कदम के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। मंत्रालय ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़े तनाव को आधार बताया है।राजनीतिक और धार्मिक नेताओं का विरोध गृह मंत्रालय की इस सलाह के बाद पंजाब में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस फैसले की कड़ी आलोचना करते ह...