अंबेडकर नगर, मार्च 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। परीक्षा 28 मार्च तक संपादित होगी। पूरी परीक्षा पांच दिन में सम्पन्न होगी। कक्षा एक से पांच तक की तीन दिन में संपन्न होगी। वहीं उच्च प्राथमिक के कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा पांच दिन होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी। हर पाली दो-दो घण्टे की होगी। पहली पहली सुबह साढ़े नौ बजे से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर साढ़े 12 बजे से अपराह्न ढाई बजे तक की होगी। बीएसए ने बताया कि 24 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा दो और तीन की गणित विषय की परीक्षा होगी। वहीं कक्षा चार से छह तक की हिंदी विषय की और कक्षा...