नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नया साल मनाने की प्लानिंग होते ही ज्यादातर लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं लेकिन हर कोई ट्रैफिक, कड़ाके की ठंड और भीड़भाड़ का सामना नहीं करना चाहता। ऐसे में भारत में कई शानदार डेस्टिनेशन हैं जो बिना हिल स्टेशन जाए भी यादगार और अनोखा न्यू ईयर अनुभव दे सकती हैं। चाहे बात हो बीच पर फायरवर्क्स देखने की, किसी शहर की नाइटलाइफ में डूबने की, समुद्र किनारे डिनर का आनंद लेने की या रॉयल महलों में जश्न मनाने की- देश में ऐसे विकल्पों की कमी नहीं है। यहां आपको पार्टी, संस्कृति, स्वादिष्ट भोजन, लग्जरी स्टे और खूबसूरत मौसम- सब कुछ एक ही पैकेज में मिल जाता है। न्यू ईयर सिर्फ काउंटडाउन का पल नहीं बल्कि नए साल की शुरुआत को खुशनुमा बनाने का मौका है, इसलिए जगह का चुनाव भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत की ऐस...