चतरा, अप्रैल 18 -- चतरा, प्रतिनिधि। इस वर्ष चतरा से दो दर्जन आजमीन हज यात्रा पर जायेंगे। इनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। वैक्सिन नहीं रहने के कारण केवल इन्हें टीका नहीं लगा है। 23 अप्रैल को इन लोगों को टीका लगाया जायेगा। पहला प्रशिक्षण शिविर स्थानीय मदरसा रशीद उल उलुम स्थित मस्जिद ए रहमतुल्ला में पिछले सोमवार को आयोजित किया गया था। शिविर में एहराम बांधने से लेकर तवाफ तक के विधि से अवगत कराया गया। इस साल जिले से 24 आजमीन हज के लिये रवाना होंगे। उसमें 15 पुरूष और नौ महिलायें शामिल हैं। मौलाना मास्टर नसीम ने बताया कि मई के पहले सप्ताह से आजमीन हज के लिये रवाना होंगे। कुछ का गया से तो कुछ का कलकत्ता, कुछ का दिल्ली और कुछ का मुंबई से उड़ान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...