जमशेदपुर, जून 4 -- जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नए वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय का शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके कार्यालय में स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा को लेकर होने वाली केंद्रीय समिति की तैयारियों से एसएसपी को अवगत कराया। उन्हें समिति के प्रारूप एवं कार्यशैली की भी जानकारी दी। समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा इस वर्ष सितंबर में ही होने वाली है। इसलिए तैयारी भी इस बार पहले से करने की आवश्यकता है। उन्होंने दुर्गापूजा में आने वाले विभिन्न समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया। एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि जिला प्रशासन पूर्व से बेहतर व्यवस्था समितियों को उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ...