प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला राष्ट्रीय शिल्प मेला एक दिसंबर से होगा। इस बार मेला दस दिनों का होगा, यह निर्णय नए निदेशक के आने से पहले लिया जुलाई में निकाले गए विज्ञापन के आधार पर लिया गया है। इसलिए मेला बारह दिनों का नहीं होगा, जबकि पिछले वर्षों तक मेला बारह दिनों का कराया जाता था। देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले शिल्पकार दस नवंबर तक अपना आवेदन केंद्र कार्यालय में जमा कर सकते हैं। केंद्र की वेबसाइट www.nczcc.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दस दिवसीय मेले में शिल्पकारों के लिए नई शर्त का प्रावधान भी किया गया है। जिसके अनुसार व्यंजनों के स्टाल पर मुख्य व्यंजनकार के अलावा अधिकतम तीन सहायकों को रहने की अनुमति दी गई है जबकि श...