नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- करवा चौथ, दिवाली, छठ पूजा जैसे त्योहार आने वाले हैं। आप खुद के साथ-साथ गिफ्टिंग के लिए भी कुर्ता सेट्स खरीद सकती हैं। साल के सबसे बड़े सेल में एथनिक वियर पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर सहित कैशबैक और कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। खूबसूरत कुर्ता सेट्स की MRP पर 60 से 85% तक ऑफ मिल जाएगा, यानी आप 2000 का कुर्ता सेट केवल 600 से 700 रुपए में ऑर्डर कर सकती हैं। ऐसा मौका बार-बार नहीं आएगा इसलिए इस सेल ऑफर का लाभ जरूर उठाएं। तो इंतजार कैसा, आइए एक्सप्लोर करते हैं, GREAT INDIAN FESTIVAL SALE के बेस्ट DEALS। कॉटन A line पैटर्न कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट कंप्लीट फेस्टिव वियर वाइब है। इस आउटफिट को फेस्टिवल्स पर कैरी करने के साथ ही वेडिंग फंक्शन में भी पहन सकते हैं। इस पर बने फ्लोरल प्रिंट इसके आकर्षण में चार चांद लगा रहे हैं। खासकर...