नई दिल्ली, मार्च 8 -- Mahila Samridhi Yojana: एक तरफ जहां दिल्ली की बीजेपी सरकार ने महिलाओं को हर माह 2500 रुपए देने की योजना पर मुहर लगा दी है, वहीं आप ने इसे एक बार फिर की गई एक घोषणा बताया है। आप नेता ने कहा कि इस बार तो तारीख भी नहीं बताई गई, जबकि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने तारीख का भी जिक्र किया था। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी की ओर से महिला समृद्धि योजना को लेकर आज फिर सिर्फ घोषणा ही की गई, उस घोषणा से क्या होगा। आप नेता ने कहा कि चुनाव से पहले द्वारका की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 8 मार्च से दिल्ली की आधी आबादी के खातों में 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे। आज 8 मार्च है और दिल्ली की आधी आबादी को प्रधानमंत्री मोदी ने धोखा दिया है। आप नेता ने कहा कि आज खाली एक और घोषणा हुई है। इस...