कराची, मई 23 -- Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। आमतौर पर ठंड में फैलने वाला कोरोना इस बार गर्मी के मौसम में पैर पसार रहा है। पाकिस्तान में भी पिछले एक पखवाड़े में कोविड के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कराची में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है - जिनमें से ज्यादातर बुज़ुर्ग हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर था और पहले से ही कई बीमारियां थीं। सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुईं, जहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों ने इस प्रवृत्ति को इस साल के इस समय के लिए 'असामान्य' बताया है। AKUH के संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सैयद फैसल महमूद ने कहा कि अस्पताल में कोविड के मरीजों की लगातार आमद देखी ज...