मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- ::: फोटो ::: नगर निगम कर्मी मौजूद रहकर पूजा करने वालों को करेंगे जागरूक घाटों पर बनाए गए चेजिंग रूम, लाइटिंग की भी की गई व्यवस्था मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता छठ महापर्व को लेकर नगर निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। घाटों को चमकाया गया है। इस बार छठ पर्व को पूरी तरह से जीरो वेस्ट (कचरा मुक्त) बनाने पर जोर दिया जा रहा है। नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। घाटों पर महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर निगम अधिकारियों के द्वारा घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। जीरो वेस्ट को लेकर निगम कर्मी घाटों पर मौजूद रहकर लोगों को जागरूक भी करेंगे। इन बातों का भी रखें ध्या...