संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद में धान खरीद की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार ने दी। उन्होंने शासन से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रेश कुमार सिंह मौजूद रहे। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि जनपद के शत प्रतिशत किसानों के उपज की खरीद की जानी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केन्द्र प्रभारी किसानों से सम्पर्क साधना शुरू कर दें। उन्होंने धान खरीद के लिए समस्त उप जिलाधिकारियों को किसानों द्वारा कराए गए पंजीकरण को वास्तविक रूप से सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि समस्त धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाओं जैसे इलेक्...