आरा, अक्टूबर 29 -- बोले -लालू-राबड़ी शासनकाल ने बिहार को सदियों पीछे धकेला और नीतीश ने पटरी पर लाया -बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती से संकल्प के साथ शंखनाद कर महागठबंधन को उखाड़ फेंके शाहपुर (भोजपुर), निज संवाददाता। बिहार का यह चुनाव जाति-धर्म का नहीं, बल्कि फिर से जंगलराज न आ जाए, इसे रोकने के लिए हो रहा है। लालू-राबड़ी राज के शासनकाल के जंगलराज ने बिहार को सदियों पीछे धकेल दिया था। केवल परिवारवाद हावी था और अपराध से त्रस्त कारोबारी यहां से पलायन कर रहे थे। एनडीए सरकार ने इसे बहुत मेहनत कर विकास की पटरी पर लाया है। इसलिए बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती से संकल्प के साथ शंखनाद कर महागठबंधन को उखाड़ फेंके। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झौंवा हाईस्कूल मैदान में एनडीए समर्थित भा...