नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन यमुना नदी में हर साल उभरने वाला जहरीला झाग इस पर्व की रौनक को फीका कर देता है। इस बार दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है और यमुना को झागमुक्त बनाने के लिए एक खास योजना लॉन्च की है। अगर यह योजना सफल हुई तो तस्वीरों में भक्तों को झाग से भरी नदी में पूजा करते देखने का दृश्य अब बीते दिनों की बात होगी।झाग पर वार, नदी होगी साफ दिल्ली सरकार ने इस बार छठ पूजा को खास बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। यमुना के पूर्वी और पश्चिमी दोनों किनारों पर पूजा स्थल तैयार किए जाएंगे। एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'हमारा लक्ष्य है कि भक्तों को स्वच्छ और सुरक्षित पूजा स्थल मिलें।' इसके लिए सरकार 10 पावर बोट, गोताखोर और ऑपरेटर नियुक्त कर रही है, जिनका काम होगा नद...