नई दिल्ली, अगस्त 19 -- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दूसरी बार उनसे मिलने अमेरिका पहुंचे थे। हालांकि दोनों मीटिंग में जमीन आसमान का फर्क था। फरवरी में हुई बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की में टकराव हो गया था। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को सुनाया था। जबकि इस बार जेडी वेंस चुपचाप बैठे रहे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज भी अलग ही नजर आया। उन्होंने जेंलेस्की के सूट की तारीफ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मिनरल डील को लेकर भी जेलेंस्की से कोई सख्त बात नहीं की। राष्ट्रपति ट्रंप ने जब जेलेंस्की के सूट की तारीफ की तो उन्होंने भी ट्रंप का आभार जताया। इस बार जेलेंस्की के साथ यूरोपीय देशों के नेता भी ट्रंप से मिलने पहुंचे थे। बता दें कि शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप और र...