नई दिल्ली, मई 8 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं और योगी सरकार पर एक के बाद एक बड़े हमले कर रहे हैं। गुरुवार को लगातार चौथे दिन उन्होंने मीडिया से बात की और 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का मुद्दा भी साफ कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होने जा रहा है। जो पढ़े लिखे लोग हैं, जो रोजगार चाहते हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं और गुणवत्ता के साथ शिक्षा चाहते हैं, वह सभी इस सरकार को हटाना चाहते हैं। अखिलेशन ने तीखा हमला करते हुए कहा कि जो सरकार युवाओं की सुनवाई नहीं कर रही है, उस पर धिक्कार है। अखिलेश ने कहा कि हर चीज का निजीकरण हो रहा है। नौकरी कम होना, शिक्षा का निजीकरण और शिक्षा में सरकार का हस्तक्षेप पीडीए को नुकसान...