लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन के त्योहार ने शहर के बाजारों में फिर से रौनक ला दी है। शहर के मेन रोड और संकटा देवी रोड पर दर्जनों अस्थायी राखी दुकानों ने माहौल को त्योहार के रंग में रंग दिया है। हर दुकान पर रंग-बिरंगी राखियों की चमक और ग्राहकों की भीड़ यह साफ बता रही है कि इस बार रक्षाबंधन में बहनों का उत्साह चरम पर है। राखी बाजार में इस बार चाइनीज से ज्यादा स्वदेशी राखियों की मांग ज्यादा है। बाजार में 10 से लेकर 600 रुपए तक की राखियां मौजूद है। इस बार बाजार में नई और आकर्षक किस्म की राखियों की धूम है। खासकर बहनों के बीच कस्टम फोटो राखी, डायमंड स्टोन राखी, पर्ल राखी, चांदी कोटेड राखी, ब्रेसलेट स्टाइल राखी सहित अन्य कई प्रकार की राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। कई बहनें तो 50 से 600 रुपये तक की राखियां भी ख़रीदने से पीछे नहीं हट रहीं, ता...