नई दिल्ली, जनवरी 15 -- पश्चिम एशिया में पहले से ही सुलग रही चिंगारी अब एक बड़े धमाके की ओर बढ़ रही है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी धमकी देते हुए एक वीडियो प्रसारित किया है। इस प्रसारण में जुलाई 2024 की बटलर (पेंसिल्वेनिया) रैली की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जहां ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। टीवी स्क्रीन पर ट्रंप की घायल तस्वीर के साथ एक खौफनाक संदेश लिखा था, "इस बार गोली निशाने से नहीं चूकेगी।" यह धमकी ऐसे समय में आई है जब कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप ईरान के खिलाफ सैन्य हमलों पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई थी। ईरानी टीवी ने उसी घटना का संदर्भ देते हुए य...