लखनऊ, जून 16 -- समाजवादी अल्पसंख्यक सभा सम्मेलन लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अल्पसंख्यकों की जिंदगी, रोजगार और उनकी अस्मिता पर भाजपा सरकार की निगाहें टेढ़ी हैं। समाजवादी सावधान रहें, कोई धोखा न हो। इस बार कोई भी अधिकारी कर्मचारी गलत करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। इस बार कोई बचेगा नहीं। अखिलेश यादव सोमवार को पार्टी मुख्यालय में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने के लिए अभी से गांव-गांव, शहर-शहर हर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना है। सभी नेता, कार्यकर्ता और आमजन अपने-अपने बूथ पर वोट की जांच कर ले, कहीं किसी का वोट कटा तो नहीं है। कहीं कोई फर्जी वोट तो नहीं है। दिन-रात लगकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनमत तैयार करने का काम करें। सम्मेलन में राष...