जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई । राजीव कुमार जिले में विधानसभा चुनाव अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। चुनाव में जिले के युवा मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। जिले के चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 लाख 23 हजार से अधिक युवा मतदाता हैं। यह वर्ग जाति, धर्म और परंपरागत राजनीति की सीमाओं से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा, रोजगार और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने को तैयार हैं। इस बार के चुनाव में युवा मतदाता गेम चेंजर साबित होंगे। वे न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाएंगे बल्कि नेताओं को यह संदेश भी देंगे कि अब वोट जाति या बिरादरी के आधार पर नहीं, बल्कि काम और ईमानदार नेतृत्व पर मिलेगा। कटिहार जैसे बहुजातीय और बहुधार्मिक जिले में यह बदलाव राजनीति की नई दिशा तय करेगा। असली फैसला तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा। युवाओं के प्रभाव को देख दलों...