जहानाबाद, नवम्बर 2 -- अस्पताल मोड़ जहानाबाद। दूसरे चरण में 11 नवंबर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी परवान पर है। चौक-चौराहों और नुक्कड़ों पर तो अब सिर्फ चुनाव की ही चर्चा चल रही है। ऐसा होगा तो वो जीतेगा वैसा होगा तो ये जीतेगा। शनिवार की शाम करीब चार बजे हल्की बूंदाबांदी के बीच अस्पताल मोड़ स्थित एक टी स्टॉल पर कुछ इस तरह की ही चुनावी बहस चल रही थी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने से शुरू हुई बहस प्रत्याशियों की दावेदारी तक पहुंची फिर बेरोजगारी और पलायन तक पहुंच गयी। ये लोग अपने-अपने हिसाब से उम्मीदवारों की जीत-हार का आकलन कर रहे थे- राजनीतिक जानकार की तरह । चाय के चुस्कियों के बीच सईद अनवर ने कहा कि भैया इस बार का चुनाव किसी के लिए आसान नहीं होगा। घंटे दो घंटे में ही समीकरण बदल रहा है। हां भैया! बगल में बैठे ...