भागलपुर, दिसम्बर 13 -- गोराडीह संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड के योगीवीर गांव के पास शुक्रवार को जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी कतरनी धान की क्रॉप कटिंग करने पहुंचे। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से धान के फसल को काटकर इसकी शुरुआत की। इसके बाद निर्धारित क्षेत्र में लगी फसल को काटकर उत्पादन का आकलन किया गया। क्रॉप कटिंग के लिए जगदीशपुर के किसान सह पैक्स अध्यक्ष राजकुमार पंजियारा के खेत को चिह्नित किया गया था। निर्धारित मानक के अनुसार 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में क्रॉप कटिंग की गई। इसमें 10 किलो 820 ग्राम धान का उत्पादन का माप आया। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कतरनी धान की पैदावार बेहतर रहने की संभावना है। इस दौरान जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस बार के कतरनी धान की कटाई कर अच्छादित उ...