रुडकी, सितम्बर 14 -- बीटीगंज रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस वर्ष अपना 106वां महोत्सव धूमधाम से मनाएगी। इस बार महोत्सव की थीम ऑपरेशन सिंदूर रहेगी और मंचन के दौरान कई कार्यक्रम सेना को समर्पित किए जाएंगे। महोत्सव का आगाज 18 सितंबर को मां काली की शोभायात्रा से होगा। टॉकीज चौक स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि 19 सितंबर को महोत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा, जिसमें 50 से अधिक यजमान शामिल होंगे और ग्यारह ब्राह्मण मंत्रोच्चारण कर पूजन करवाएंगे। 23 सितंबर को नगर में रामबारात की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कई आकर्षक झांकियां और बैंड शामिल होंगे। इस शोभायात्रा में ऑपरेशन सिंदूर संबंधी विशेष झांकी भी शामिल रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...