मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस बार ऑनलाइन बारकोडिंग होगी। इंटर परीक्षा में पहली बार यह व्यवस्था की गई है। अब तक इंटर और मैट्रिक परीक्षा दोनों में ही मैनुअल बारकोडिंग होती थी। पिछली बार की परीक्षा में बारकोडिंग में हुई गड़बड़ी के बाद बोर्ड ने इस बार व्यवस्था में बदलाव किया है। शुक्रवार को जिला स्कूल स्थित वज्रगृह में बारकोडिंग मशीन भेजी गई। दो बारकोडिंग मशीन जिले में भेजी गई है, जिसके माध्यम से शनिवार से कॉपियों की बारकोडिंग की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में इसे वज्रगृह में रखवाया गया है। पटना से इसके लिए बकायदा टीम भेजी गई है। इन्हीं टीम के नेतृत्व में कॉपियों की बारकोडिंग होगी। पारदर्शिता को लेकर बदली गई प्रक्रिया कॉपियों की जांच में पारदर्शिता को लेकर यह बदलाव किया गया है। अब तक बारकोडिंग के दौरान 400...