वार्ता, मई 4 -- राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश पर प्रहार बताया है। कहा कि हमले के बाद विपक्ष सहित देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पर्याप्त जवाब देने की बात भी कही। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पाकिस्तान को इस बार ऐसा जवाब देना चाहिए ताकि आतंकवाद के माध्यम से देश में जो अस्थिरता एवं दरार पैदा करने की नापाक कोशिश की जा रही है, वह हमेशा के लिए समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आतंकवादी घटना नहीं बल्कि देश पर प्रहार है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। पायलट रविवार को जोधपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद विपक्ष सहित देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं और आतंकवाद का सफाया करन...