मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : पिछले विधानसभा चुनावों तक जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में नक्सलियों का खौफ इस कदर था कि वहां शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती थी। परिस्थितियां बदलीं तो संगीनों के साये में होने वाले चुनाव वाले क्षेत्रों में भी लोकतंत्र की जय है। 2020 की चुनाव की बात करें तो 664 मतदान केन्द्रों को नक्सल प्रभावित केन्द्र घोषित किया गया था। अकेले साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 181 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित थे। साहेबगंज, पारू और मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की अवधि इसीलिए घटा दी गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अनुसार, इस बार एक भी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित नहीं घोषित हैं। हालांकि, उन मतदान केंद्रों पर उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम रखने की बात भी कही है। ल...