जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- इस साल की सर्दी ज्यादा असरदार और लंबी हो सकती है। इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी और ज्यादा समय तक सर्दी झेलनी होगी। इस तरह के बदलाव का अनुमान ला-नीना के कारण लगाया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक कुमार ने बताया कि सामान्य रूप से झारखंड में सर्दी दिसंबर से जनवरी तक पड़ती है। लेकिन इस बार मजबूत ला-नीना का असर देखने को मिल सकता है। इसके कारण पूर्व और उत्तरी भारत में ज्यादा ठंड पड़ती है। ला-नीना के कारण उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की ज्यादा संभावना होती है और उन क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी होती है। वहां के प्रभाव से झारखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा समय तक और तेज ठंड पड़ती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सामान्य रूप से जमशेदपुर सहित कोल्हान में नवंबर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहता है, लेकिन इस बार 12-13 ड...