मुरादाबाद, जून 19 -- सरकारी राशन की दुकानों से गेहूं चावल के अलावा इस बार तीन महीने अप्रैल, मई और जून की चीनी का भी वितरण किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार जुलाई का राशन भी इसी माह की 20 तारीख से वितरित होगा जो दस जुलाई तक लिया जा सकता है। इसके साथ ही इसी समयावधि में चीनी का वितरण अंत्योदय कार्डधारकों को तीन महीने का एक साथ होगा। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो राशन मिलेगा और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दो किलो गेहूं व तीन किलोग्राम चावल पांच किलो राशन प्रति यूनिट मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...