नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में नेशनल टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गुरुवार को इंस्टाग्राम पर माफी मांगी और माना कि भारत ने पिछले दो हफ्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और उन्होंने मजबूत वापसी का वादा किया। ऋषभ पंत के नेतृत्व में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 408 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने दोनों मुकाबले गंवाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लिखा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हमने पिछले दो हफ्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। एक टीम और एक व्यक्ति के तौर पर, हम हमेशा सबसे ऊंचे लेवल पर परफॉर्म करना चाहते हैं और अरबों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। माफ करना, हम इस बार उ...