डलास, सितम्बर 12 -- टेक्सास के डलास में एक भारतीय मोटल मैनेजर की उसके ही कर्मचारी द्वारा धारदार हथियार से सिर कलम कर दिया। 50 वर्षीय चंद्र मौली नागमल्लैया की हत्या का कारण बेहद तुच्छ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, हत्यारा कर्मचारी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज इस बात से नाराज था कि नागमल्लैया ने उससे सीधे बात करने के बजाय एक अन्य कर्मचारी से बातचीत को ट्रांसलेट करने को कहा।क्या थी हत्या की पूरी वजह? यह घटना बुधवार सुबह डलास के 'डाउनटाउन सुइट्स' होटल में हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को मोटल में नागमल्लैया और कोबोस-मार्टिनेज के बीच बहस शुरू हुई। एक गवाह के मुताबिक, दोनों एक कमरे की सफाई कर रहे थे, जब नागमल्लैया ने कोबोस-मार्टिनेज को खराब वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया। नागमल्लैया ने गवाह से कहा कि वह इस निर्देश का अनु...