नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Moto Morini ने अपनी दमदार Seiemmezzo 650 बाइक की कीमत में पूरे 2 लाख की भारी कटौती कर दी है। अब यह रेट्रो स्ट्रीट बाइक मात्र 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। इस प्राइस ड्रॉप के साथ यह मिडिलवेट सेगमेंट में शानदार वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के Rs.1.04 लाख बच रहेइंजन और परफॉर्मेंस Seiemmezzo 650 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 54bhp पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन लो-एंड और मिड-रेंज में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। ये बाइक शानदार लो-एंड टॉर्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.