नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मीं करियर में कई ब्लॉकबस्टर के साथ ऐसी भी फिल्में की हैं जिन्हें कम ही देखा गया है। एक्टर की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म ऐसी भी शामिल है जिसकी शूटिंग के लिए एक्टर को अपनी 100 से भी ज्यादा रातें देनी पड़ गई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपा साही, जावेद अख्तर, कादर खान जैसे एक्टर थे। इसी फिल्म से संजय मिश्रा ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर भी नजर आई थी। शाहरुख के करियर के लिए ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।शाहरुख खान की रातें हुई बर्बाद शाहरुख खान की इस फिल्म का नाम था 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया'। इस फ़िल्मी शूटिंग बहुत पहले शुरू हो चुकी थी। शाहरुख खान ने 33 रातों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन बाद में ये फिल्म बहुत समय तक पूरी ही नहीं हो प...