नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- स्मार्टफोन ब्रांड्स सबसे अलग दिखने के लिए यूनिक फोन्स बाजार में ला रहे हैं। कोई ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला फोन ला रहा है, तो कोई पॉप-कैमरे वाला फोन। लेकिन ऑनर ने एक ऐसा फोन बनाया है, जो सबसे यूनिक है। ऑनर के इस फोन की खास बात यह है कि इसमें रोबोटिक आर्म (रोबोट जैसा हाथ) लगा है, जिसमें कैमरा फिट है। यह गिम्बल जैसा दिखता है और यूजर को ट्रैक करता है और उन्हें घूम-घूमकर फॉलो करता है। इस देखकर आप गिम्बल की याद आ सकती है।इसे ऑनर का रोबोट फोन कहा जा रहा है, जिसे पिछले महीने कंपनी ने पहली बार टीज किया था। ऐसा लगता है कि कंपनी इस फोन पर जोर शोर से काम कर रही है, क्योंकि अब इस रियल लाइफ तस्वीरें सामने आ गई हैं। यह फोन चीन में ऑनर यूजर कर्निवल में दूसरी बार दिखा, जहां कंपनी ने अपने कुछ प्रोटोटाइप एक ग्लास केस में रखे थे। उन्ह...