नई दिल्ली, अगस्त 29 -- चाइनीज टेक ब्रैंड Infinix के लेटेस्ट स्मार्टफोन Hot 60 Pro+ ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसे इसे सारी दुनिया में पहचान दिला दी है। इस स्मार्टफोन को बेहद अनोखे डिजाइन के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। हाल ही में इंडोनेशिया में हुए एक इवेंट के दौरान इससे जुड़ी घोषणा की गई और बताया गया कि यह दुनिया का सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले फोन है। Infinix Hot 60 Pro+ को दुनिया के सबसे पतले 3D कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट मिला है। इस स्मार्टफोन की मोटाई केवल 5.95mm है। इस फोन के लिए रिकॉर्ड सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने ILAC-एक्रिडिटेड लैब के साथ कोलैबरेट किया, जिसने फोन का कई पॉइंट्स पर मीजरमेंट्स लिया। डिवाइस का सबसे पतला हिस्सा 5.95mm का है और मोटा हिस्सा 6.09mm है। यह भी पढ़ें- अगले ...