नई दिल्ली, जुलाई 19 -- अगर आप भी सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग ने हाल ही में भारत समेत अन्य बाजारों में नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को लॉन्च किया है। दोनों ही प्रीमियम फोन हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। लेकिन केवल फोन ही महंगे नहीं हैं, इनके रिपेयरिंग का खर्च भी महंगा है। अगर गलती से भी इनकी स्क्रीन टूट जाए, तो हजारों रुपये का फटका लग सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि इन फोन्स के साथ सैमसंग का प्रोटेक्शन प्लान भी लें। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इनकी स्क्रीन रिपेयरिंग कॉस्ट के बारे में जानकारी दी गई है। रिपेयरिंग कॉस्ट जानकार आपको झटका लग सकता है। चलिए बताते हैं कि अगर गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और जेड फ्लिप 7 की स्क्रीन टूट जाती है, तो उस...