नई दिल्ली, जुलाई 17 -- फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, कुछ दिनों में रखी आने वाला है। तो क्यों न तैयारी आज से ही शुरू की जाएं। खासकर तब जब Myntra पर एथनिक वियर कुर्ता सेट्स पर 50 से 80% तक ऑफ मिल रहा। Libas, Anouk जैसे ब्रांड्स के फेस्टिव वियर पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स उपलब्ध हैं। ये पार्टी वियर सलवार सूट न केवल देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि इनकी फैब्रिक भी कमाल की है। आप इन्हें फेस्टिवल्स, वेडिंग फंक्शन के साथ ही कॉलेज और ऑफिस पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। तो आइए एक्सप्लोर करते हैं कुछ आरामदायक और खूबसूरत कुर्ता सेट्स। Libas का ये फ्लोरल प्रिंटेड मिरर वर्क कुर्ता सेट काफी अट्रैक्टिव है। इस कुर्ता सेट पर फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं, जो इसके आकर्षण में चार चांद लगा रहे। फैब्रिक आरामदायक और हल्की है, इसलिए इसे लंबे समय कैरी करी करने के बाद भ...