नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अगर आपको सलवार सूट पसंद है, तो जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार ये सलवार सूट जरूर ट्राई करें। जॉर्जेट सलवार सूट हो या साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है और महिलाएं इसे बेहद पसंद कर रही हैं। अगर आपके पास अभी तक एक भी जॉर्जेट सलवार सूट नहीं है, तो इस फेस्टिव सीजन कुछ नया ट्राई करें। जॉर्जेट मटेरियल से तैयार ये सलवार सूट को फेस्टिव वियर से लेकर ऑफिस एथेनिक आउटफिट के तौर पर भी कैरी करें। ये सलवार सूट सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करेंगे। तो इंतजार कैसा इन्हें आज ही ऑर्डर करें। BRUHANI HUB की ये खूबसूरत जॉर्जेट सलवार सूट, एक परफेक्ट फेस्टिव वियर आउटफिट है। इसपर एंब्रॉयडरी की गई है, जो इसका आकर्षण बढ़ा रही है। इसकी हल्की और आरामदायक फैब्रिक बॉडी को इरिटेट किए बैगर स्टाइल फ्लॉन्ट करने में मदद करेगी। तो क्यों न इस फेस्टि...