नई दिल्ली, जुलाई 28 -- सावन शुरू होते ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो जाता है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे कई त्यौहार आने वाले हैं, तो क्यों न तैयारी आज से शुरू की जाए। खासकर तब जब Amazon पर अनारकली कुर्ता सेट्स पर 50 से 80% तक का ऑफ मिल रहा है। अनारकली सलवार सूट फेस्टिवल में आपके ऊपर खूब जचेगी। ये देखने में जितनी आकर्षक होती हैं, पहनने पर उतनी ही आरामदायक महसूस होगी। आप इन्हें फेस्टिवल्स के अलावा भी वेडिंग फंक्शन पर कैरी कर सकती हैं। तो आइए एक्सप्लोर करते हैं अनारकली सलवार सूट के बेस्ट ऑप्शंस। ये एंब्रॉयडरी की गई अनारकली कुर्ता पैंट दुपट्टा सेट एक परफेक्ट फेस्टिवल आउटफिट है। इसके साथ आपको ऑर्गेंजा दुपट्टा मिल जाता है, जो आपका लुक कंपलीट करेगा। इस अनारकली कुर्ते के गले और बाजू पर डिजाइन बने हुए हैं। इसकी फैब्रिक देखने में जितनी फैंसी है, उ...