नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस दौरान महिलाएं सजने संवरने के लिए बेहद एक्साइटेड होती हैं। दिवाली आने वाली है और आप लोगों के लिए गिफ्ट प्लान कर रही होंगी। खूबसूरत लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक्स की मदद से इस बार त्योहार को बनाएं और भी खास। यहां लिपस्टिक के कुछ बेस्ट शेड्स हैं, जिन्हें आप खुद के लिए आर्डर करने के साथ ही अपने फ्रेंड, मां, बहनों को दिवाली का त्योहार देने के लिए भी ऑर्डर कर सकती हैं। साथ ही साल के सबसे बड़े सेल में इन पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध मिल जाएगा, तो ज्यादा न सोचे इन्हें आज ही ऑर्डर करें। MAYBELLINE न्यू यॉर्क सुपरस्टे मैट इंक लिक्विड लिपस्टिक 16 घंटों तक लगातार आपके होठों को पिगमेंटेड रखती है। इस बार फेस्टिवल्स पर इसे जरूर ट्राई करें, वहीं गिफ्टिंग के लिए भी ये परफेक्ट रहेगी। इसका लॉन्ग ...